भोपाल। आप यकीन नहीं करेंगे कि किसी युवती के पीछे कोई काला नाग पड़ जाए लेकिन यह सौ फीसदी सच्ची बात है। वो साल में कम से कम 3 बार तो उससे मिलने आता ही है और अपने आने की सूचना भी देता है।
यह घटना मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ की है जहां 34 साल की युवती सविता के पीछे एक काल नाग पड़ा हुआ है। सविता कहती हैं कि जब यह करीब 19 साल की थी तभी इसे एक काले नाग ने पहली बार डसा था।
ललितपुर गांव के एक ओझा ने इसका उपचार किया था और यह जीवित बच गई। इसके बाद से नाग के काटने का सिलसिला शुरु हो गया है। साल में करीब तीन से चार बार काला नाग काटता है। और हर बार ललितपुर का ओझा इसे जीवित बचा लेता है।
सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि सांप काटने से पहले सपने में आकर बता जाता है कि वह काटने आ रहा है। गांव वाले और सविता के पति का मानना है कि यह पूर्वजन्म का कोई मामला है। सविता मनुष्य बन गई और वह सांप मनुष्य योनि से सर्पयोनी में पहुंच गया है लेकिन इन दोनों का कोई पुराना हिसाब अधूरा है।