लोकायुक्त पुलिस तलाश रही थी और जॉइंट कमिश्नर आफिस में बैठे थे

भोपाल/ लोकायुक्त पुलिस ने छापे के बाद जॉइंट कमिश्नर रविकांत द्विवेदी को भगोड़ा घोषित कर दिया था जबकि द्विवेदी ने शनिवार को अपने आफिस पहुंचकर आम दिनों की तरह कामकाज निपटाया। शाम को जाते वक्त अधीनस्थों ने उन्हें बताया कि उसको सस्पेंड कर दिया गया है।

लोकायुक्त पुलिस के छापे के 48 घंटे बाद मध्यप्रदेश सरकार ने चीफ सेक्रेटरी (रेवेन्यू) के कार्यालय में पदस्थ जॉइंट कमिश्नर रविकांत द्विवेदी को शनिवार को निलंबित कर दिया है।

सूत्रों ने रविवार को भोपाल में बताया कि चौबीस घंटे तक लापता रहने के बाद द्विवेदी शनिवार को अचानक दफ्तर पहुंचे और कुर्सी से हटाए जाने के बावजूद कामकाज किया। जब वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे, तभी शाम के वक्त उन्हें शासन का सस्पेंसन ऑर्डर मिला। सस्पेंशन पीरियड में उनका मुख्यालय भोपाल संभागीय आयुक्त का दफ्तर होगा।

दूसरी ओर, लोकायुक्त स्थापना की विशेष पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में द्विवेदी के लॉकर से करीब एक किलो छह सौ ग्राम सोना और एक लाख रुपए नकद मिले हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि द्विवेदी छुट्टी का आवेदन देने के बहाने शनिवार को ऑफिस पहुंचे थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!