भोपाल। दिल्ली में धमाकेदार जीत के बाद राजनीति से जुड़े और राजनीति से जुड़ने की इच्छा रखने वाले नागरिकों में आम आदमी पार्टी की ज्वाइनिंग को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रदेश के हर जिले में 'आप' की सदस्यता लेने वालों की लम्बी लिस्ट बनती जा रही है।
सतना में आम आदमी पार्टी (आप) का असर अब मध्यप्रदेश के सतना जिले में भी देखा जा रहा है जहां पिछले दो दिनों से पार्टी का ‘वालंटियर’ बनने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। पार्टी की जिला इकाई के सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि जिले में दस हजार कार्यकर्ता तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए लोगों से आवेदन लिए जा रहे है।
पार्टी द्वारा लगाए गए शिविर में अब तक दो हजार लोगों ने पार्टी का ‘वालंटियर’ बनने के लिए अपने-अपने पर्चे दाखिल किए है। पार्टी को दिल्ली में मिले जनादेश के बाद लोगों में इस पार्टी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और पिछले दो दिनों से यहां वालंटियर बनने के लिए उमड़ रही भीड़ से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।