पॉलिटिकल प्रेशर के खिलाफ जेपी के कर्मचारी हड़ताल पर

भोपाल। नए स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के प्रेशर में सस्पेंड की गईं दो नर्सों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जेपी अस्पताल के सभी मैदानी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं एवं स्पष्ट संकेत दे दिए गए हैं कि पॉलिटिकल प्रेशर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, फिर चाहे वो मंत्री ही क्यों ना हो।

जेपी अस्पताल में एक महिला के इलाज में लापरवाही के मामले में 8 जनवरी यानी बुधवार को संयुक्त संचालक स्वास्थ्य (भोपाल संभाग) ने दो नर्सों को निलंबित कर दिया था। इससे नाराज अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों और नर्सेस ने गुरुवार को हड़ताल कर दी है। इसके चलते अस्पताल में कोई भी ऑपरेशन नहीं हो सके।

हालांकि बुधवार तक जेपी अस्पताल अधीक्षक डॉ. वीणा सिन्हा ने नर्सों के निलंबन की पुष्टि करने के साथ ही नर्सों द्वारा निलंबन के विरोध हड़ताल पर जाने की सूचना मिलने से इनकार किया था।

हड़ताली कर्मचारी पहले स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर पहुंचे, वहां से वापस अस्पताल आए और ज्वाइंट डायरेक्टर, हेल्थ डॉ. एचआर जागड़े से चर्चा की। बताया जाता है कि उन्हें निलंबन वापस करने का भरोसा दिलाया गया है। यानी अब उन्हें नोटिस का जवाब देना होगा।

जेपी अस्पताल अधीक्षक डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया कि पिछले सप्ताह अस्पताल में रीना ढाईला, डिलीवरी कराने आई थी। उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने मरीज को 1 जनवरी की रात सुल्तानिया अस्पताल रैफर कर दिया था। सुल्तानिया अस्पताल में महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया था। इस पर रीना की मां लता ने 2 जनवरी को सुल्तानिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से इलाज में लापरवाही की शिकायत की थी।

मंत्री ने प्रमुख सचिव को शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए थे। शिकायत की जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य (भोपाल संभाग) ने मामले में अस्पताल की दो नर्स (प्रतिमा गोटे और अनीता) को निलंबित कर दिया था।

हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन एम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कौरव ने बताया कि नर्सों को बिना गलती के निलंबित किया गया है। इसके विरोध में एसोसिएशन के सदस्य और नर्सें गुरुवार को हड़ताल पर चले गए। इस हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!