इस जल तत्व भावनात्मक शुभ राशी का स्वामी चन्द्र है .इसमें गुरु शनि और बुध के पुनर्वसु पुष्य और अश्लेषा नक्षत्र आते हैं .कर्क के जातक समझौतावादी , भावुक और समझदार और स्वार्थी होते हैं .ये परिवार को साथ लेकर चलना पसंद करते हैं और इनमें अकेलेपन की बहुतायत पायी जाती है .ये अपनी भावनाओं के प्रस्फुटन के लिए दूसरों पर आश्रित रहते हैं इसलिए इन जातकों को अकेला नहीं छोड़ना चहिये . आत्मा हत्या की प्रवृत्ति भी इनमें पायी जाती है .
परिवार 2014
यह वर्ष इस सन्दर्भ में दुखद ही रहने वाला है जून के महीने तक .आपके घर में अशांति आपकी समझ से परे हो जायेगी .पर जून के बाद सर्वजन सुखाय की स्थिति बन जाएगी और सभी मंगल कार्य भी होंगे .तब तक आपको संयम से काम लेना है और दूसरों पर अपनी अत्यधिक भावुकता का प्रकोप नहीं डालना है .
स्वास्थय 2014
इस वर्ष आपको ह्रदय के रोग और समस्याएँ , फेफड़े और जिव्व्हा में दिक्कत आ सकती है .गुप्तांगो में भी समस्या आ सकती है .अतः कुछ भी समस्या होने पर समर्थ चिकित्सक से तुरंत सलाह लीजियेगा .स्वास्थय को नज़रंदाज़ मत कीजियेगा अन्यथा समस्या बढ़ सकती है .
प्रेम – रोमांस 2014
जून के बाद ही आपकी प्रेम कहानी में सुधार होगा और तब तक आपको संयम बरतना है .कई जातको के सम्बन्ध जून के पहले ही समाप्त हो सकते हैं . विवाहित जोड़ों के जीवन में जून के बाद नयी ताजगी का संचार होगा .कई परिवारों में विवाह आदि मंगल कार्य होंगे .कई के सम्बन्ध स्थापित हो जायेंगे और अविवाहितों के जीवन में नयी उमंग प्रसारित होगी .
कर्मक्षेत्र 2014
नौकरी और व्यवसाय दोनों में ही इस वर्ष शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आप अपनी अपनी गतिविधियों में सफल और हर्षित रहेंगे तथा नाम भी प्राप्त करेंगे .आपको राज्य अथवा सरकार के लोगों से भी मदद मिलेगी .आपको सरकारी आवंटन का काम भी मिल सकता है .आप अपने से छोटे लोगों में प्रसिद्द होंगे और आपको उनसे सहायता भी मिलेगी .
आर्थिक स्थिति 2014
इस वर्ष का पूवार्ध तो कुछ ख़ास नहीं है आपके लिए किन्तु उत्तरार्ध काफी अच्छा रहेगा .आपको शेयर , सट्टे आदि से भी कमाई होगी और जो आपका स्थायी कार्य है वह भी अच्छा चलेगा .इस वर्ष आप किसी के साथ साझेदारी न ही करें तो बेहतर रहेगा .
शिक्षा 2014
यह वर्ष छात्रों के लिए कोई विशेष नहीं है . आपका ध्यान पढ़ाई में नहीं लगेगा और उसके लिए आपके घर का वातावरण जिम्मेदार होगा .दुसरे कामों में व्यस्तता भी एक कारण रहेगा .इस वर्ष आप दूसरों से पीछे ही रहेंगे और आपके अंक प्रतिशत भी कम रहेंगे .अतः सब काम छोड़कर पढाई में ही ध्यान लगाये रखिये तो अधिक अच्छा रहेगा .
संक्षिप्त परिचय:
ज्योतिषाचार्य रमन पिछले 10 वर्षों से ज्योतिष द्वारा जन साधारण की समस्याओं को सुलझाने का काम कर रहे हैं। वे मूलत: कंप्यूटर इंजिनियर हैं। श्री रमन बहुत समय से भारत की सबसे प्रसिद्द ज्योतिष वेब साईट www.astrosage.com, www.astrocamp.com पर अपनी सेवा अपलब्ध करा रहे हैं। इनके संपर्क में आने वाले अधिकतर लोग अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, दिल्ली और दक्षिण भारत के होते हैं।
श्री रमन का ध्येय आपको आपकी समस्याओं के सही स्पष्ट और तार्किक निराकरण बताना है न की ग्रहों और नक्षत्रों द्वारा डराना जैसा की आज के युग में बहुत आम हो गया है।
ऐसे कई योग है जो की होते ही नहीं है किन्तु आम जनता को इनके नाम पर मूर्ख बना कर धन वसूल लिया जाता है. आजकल के युग में जिसे देखिये वोह उपायों के पीछे भाग रहा है किन्तु उपाय सभी पर कारगर नहीं होते, उपायों में रत्न, हवन , जाप का बड़ा महत्त्व है किन्तु उस से भी बड़ा महत्त्व ध्येय का होता है. गलत कामों के कोई उपाय नहीं होते. उपाय से आपको फायदा होगा की नहीं यह भी आपकी कुंडली में प्रदर्शित हो जाता है .
ज्योतिषाचार्य श्री रमन यथार्थ ज्योतिषीय उपायों का सुझाव देते हैं।