भोपाल। विधायक विश्वास सारंग अपनी पदयात्रा के दूसरे चरण में गुरूवार को करोंद मंडल के वार्ड 68 में बड़वाई में मतदाताओं का आभार मानने घर घर पहुॅचे। सारंग ने क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गये विकास कार्यों का जायजा भी लिया तथा उनकी छोटी छोटी समस्याओं को मौके पर उपस्थित नगर निगम अधिकारियों को कहकर जल्द से जल्द हल करने को कहा।
उन्होंने कहा जनता ने उन्हें चुनाव में पहले से भी ज्यादा स्नेह और समर्थन देकर भारी बहुमत से जिताया है। इसलिए जनता की सेवा की लिए उनकी जिम्मेदारी अब और ज्यादा बनती है, और बढ़ी हुई जिम्मेदारी के लिए वह मेरे सपनों का नरेला बनाने पर कार्य कर रहे हैं। इसके तहत वह क्षेत्र की जनता से लिखित सुझाव ले रहे हैं। प्रत्येक वार्ड के सर्वश्रेष्ठ तीन सुझावों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
उन्होंने ने जनता से अपील की कि जिस तरह आपने नरेला में कमल खिलाया है, मध्यप्रदेश में कमल खिलाया है, उसी तरह आने वाले लोकसभा चुनावों में देश में भी कमल खिलाएं, और नरेन्द्रभाई मोदी को प्रधानमन्त्री बनाऐं। इसके लिए एक वोट एक नोट अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता कलष लेकर साथ चल रहे थे । ग्रामवासियों ने कलष में काफी उत्साह के साथ नोट डालकर अभियान को भरपूर समर्थन दिया।
मोदी जी देष के प्रधानमन्त्री बनें, विधायक की इस बात पर लोगों ने तालियाॅं बजाकर उनका समर्थन किया । पदयात्रा के दौरान विधायक ग्वाल बाबा तथा नयापुरा तथा द्वारकाधाम में भी घर घर पहुॅंचे । उनके साथ भारी संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता थे । प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष विजयसिंह, महामंत्री राजू राय, अषोक सराठे, प्रवीण पाटिल, अखिल मिश्रा, अषोक षर्मा, राधाकृष्ण नायक, जसवन्त सिंह राजपूत आदि थे ।
शुक्रवार का कार्यक्रम: शुक्रवार दिनांक 31 जनवरी को स्टेशन मंडल के वार्ड 37 में महामाई का बाग से पदयात्रा पुनः षुरू होगी ।
राजीव चतुर्वेदी
मीडिया प्रभारी
विधायक कार्यालय, नरेला
सम्पर्क: 09303137300