भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ((व्यापमं)) ने सिपाही संवर्ग की भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए हैं।
7276 पदों के लिए हुई इस परीक्षा के दूसरे चरण के लिए 30 हजार 561 परीक्षार्थियों को पात्र घोषित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसके जैन के अनुसार पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार लिखित परीक्षा परिणाम में परीक्षार्थियों के प्राप्तांक नहीं दर्शाए गए हैं।