भोपाल। विदिशा में सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता में कमी देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। विभाग ने शाम को विदिशा के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उप यंत्री के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। साथ ही संजय खाण्डे को भोपाल से कार्यपालन यंत्री बनाकर भेजा गया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने विदिशा के निर्माण कार्यो की समीक्षा की थी। इस दौरान निर्माण कार्यो की गति और गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। मुख्यमंत्री ने तभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे कि काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
शनिवार को मुख्यमंत्री विदिशा के पास मारीनाडोर-अम्बर सड़क का निरीक्षण करने बिना सूचना दिए पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने सड़क के डामरीकरण की गुणवत्ता को संतोषजनक नहीं पाया। निर्माण में ग़़डब़़डी को देखते हुए उन्होंने विदिशा के कार्यपालन यंत्री योगेन्द्र कुमार, सहायक इंजीनियर दिनेश कुमार बरेले और उपयंत्री डीके साहू को निलंबित करने के आदेश अधिकारियों को दे दिए।