नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी जेल में बंद आसाराम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आसाराम के मध्यप्रदेश में जबलपुर के लम्हेटा घाट स्थित आश्रम का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
मंगलवार को जिला प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और अवैध निर्माण को हटाए जाने का काम शुरू हो गया. सुरक्षा के मद्देनज़र मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. प्रशासन ने पहले ही इसे तोड़ने का नोटिस दे दिया था.
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत ने खुद इस आश्रम के निर्माण में अनियमितता और अतिक्रमण का आरोप लगाया था और तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया था. मामला हाईकोर्ट तक गया और कोर्ट ने भी आश्रम की याचिका खारिज कर दी. इसके बाद मंगलवार को इसे तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई.
मालूम हो कि एक नाबालिग लड़की के साथ यौन दुराचार के आरोपी आसाराम जोधपुर जेल में बंद हैं. उनकी न्यायिक हिरासत अवधि सोमवार को तीस जनवरी तक बढ़ा दी गई.
इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से बहस पूर्ण कर ली गई और 30 जनवरी से अभियोजन पक्ष की तरफ से बहस शुरू की जाएगी. इस मामले में आसाराम को गत 31 अगस्त को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से वह जेल में हैं.