खजाने की खोज की बात कर रहे हों तो यूपी के उन्नाव को भूल जाइए! आइए अब चलते हैं मध्यप्रदेश के मंडला गांव. असलियत में यहां लोगों को हर जगह कीमती पत्थर मिल रहे हैं.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पखवाड़े से इस कबायली जिले के लोगों की चांदी चल रही है. यहां के किसानों ने जुताई बंद कर दी है और मजदूरों ने मनरेगा के तहत काम, क्योंकि लोगों को अब यहां मिलने लगे हैं कीमती पत्थर. यहां जिधर देखो उधर खुदाई कर बहुमूल्य पत्थर को निकालने का काम जोरों पर है.
रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर, दिल्ली, जयपुर और नोएडा के ज्वैलर्स इस पत्थर को खरीदने में काफी रुचि दिखा रहे हैं. बताया जाता है कि ज्वैलर्स यहां पाए जाने पत्थर की 1 ग्राम की कीमत करीब 1800 से 2500 रुपये तक चुका रहे हैं.
इस बहुमूल्य पत्थर को पहली बार तारागढ़ किले के आसपास खोजा गया था, जो कि अब इसके 40 किलोमीटर की परिधि में आसानी से पाया जा रहा है. स्थानीय लोग इसे तारा देवी का वरदान बता रहे हैं.
इस क्षेत्र के लोग अब यहां कुछ और नहीं करना चाहते. तालिवाड़ा गांव में करीब 2000 पुरुष, महिलाएं और बच्चे इस पत्थर को खोजने में जुटे हुए हैं. जबलपुर के डिवीजनल कमिश्नर ने भोपाल से एक टीम यहां के लिए रवाना कर दी है, जो इस पत्थर की जांच करेगी.