भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि चुनाव अभियान समिति और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक 6 जनवरी को सांय 5 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर भोपाल में आयेाजित की जायेगी।
बैठक में मार्गदर्शन देने के लिए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल एवं राष्ट्रीय महामंत्री एवं मध्यप्रदेश संगठन प्रभारी श्री अनंत कुमार भी बैठक में आमंत्रित है। चुनाव अभियान समिति की बैठक के संयोजक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में आगामी कार्यक्रमों का एजेंडा प्रस्तुत करेंगे।
श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में 7 और 8 जनवरी को भोपाल में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की कार्यसूची पर विचार किया जायेगा। पार्टी की अगली कार्ययोजना पर बैठक में विस्तार से चर्चा की जायेगी।
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेष अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर 14वीं विधानसभा के चुनाव में पार्टी को मिली सम्मानजनक विजय के लिए संगठन के पदाधिकारियों, पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रदेष की जनता के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए रणनीति एवं सुझावों पर विचार करेंगे।