मीन राशिफल 2014

यह फलादेश लग्न आधारित है। जलीय द्विस्वभाव इस राशी में पूर्वाभाद्रपद उत्तरभाद्रपद और रेवती नक्षत्र आते हैं . गुरु अधिष्ठित ये राशी के जातक भावुक , डरपोक , अस्थिर स्वभाव के होते हैं .  यह अंतिम राशी है और इसे मोक्षकारक राशी भी कहा जाता है .

परिवार 2014
पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी .शनि और केतु के कारन समस्या बनी रहेगी .आपको सभी के साथ घुलमिलकर रहना होगा तथा शांति रखनी होगी .संयुक्त परिवारों में एक दुसरे के प्रति काफी दुराव की भावना रहेगी और बुरे भी होगी .दुखद समाचार की प्राप्ति होगी .

स्वास्थय 2014
आपके लिए कई समस्याएँ इंतज़ार कर रही हैं .जबड़े और चेहरे , गुप्तांगो और गुदा में समस्या आ सकती है .आपको साल भर सतर्क रहना होगा .एक समस्या ख़तम होगी तो दूसरी शुरू होगी .आपको जहरखुरानी और विषाक्त भोजन की घटनाओं से भी दो चार होना पड़ सकता है।

प्रेम रोमांस 2014
साल के पूर्वार्ध में आपको इन सब बातों में नहीं पड़ना है अन्यथा असफलता मिलेगी .साल का उत्तरार्ध आपके लिए अच्छा है . विवाहित लोगों को अतिरिक्त समझदारी से काम लेना पड़ेगा .आपके साथी की बातों और आवश्यकताओं को आपको समझना पड़ेगा .

कर्म क्षेत्र 2014
आपको अधिकतर कार्यों के परिणाम देर से मिलेंगे और प्रयास व्यर्थ होने के प्रबल योग हैं .आप अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रखेंगे मगर लाभ नहीं होगा .आप जो कर रहे हैं उसमें लगे रहिये और बीच में मत छोड़ दीजिये .परिवर्तन अछे के लिए ही होगा इतना ध्यान रखिये .नवम्बर तक हालत नाज़ुक ही रहेगी मगर बीच बीच में कुछ अच्छी खबर भी आएगी.

आर्थिक स्थिति 2014
खर्च आपका इंतज़ार कर रहे हैं . कमाई हो या न हो आपको खर्चा करना ही पड़ेगा .परिवार के सदस्यों की बीमारी पर खर्च होगा .विदेश में घूमने पर खर्च होगा .आपको किसी नजदीकी व्यक्ति से धोका होने के प्रबल योग है अतः सावधान रहना चहिये .किसी पर आसानी से भरोसा मत कीजियेगा.

शिक्षा 2014
यह वर्ष आपके लिए सुखद नहीं है .आपको मनोवांछित अंक प्राप्त नहीं होंगे और आप निराश होंगे .आपको विषय को समझने में दिक्कत आएगी .आप में से कई खराब तबियत के कारन परीक्षा नहीं दे पायेंगे .जून तक का समय अच्छा नहीं है .

संक्षिप्त परिचय:
ज्योतिषाचार्य रमन पिछले 10 वर्षों से ज्योतिष द्वारा जन साधारण की समस्याओं को सुलझाने का काम कर रहे हैं। वे मूलत: कंप्यूटर इंजिनियर हैं। श्री रमन बहुत समय से भारत की सबसे प्रसिद्द ज्योतिष वेब साईट www.astrosage.com, www.astrocamp.com  पर अपनी सेवा अपलब्ध करा रहे हैं। इनके संपर्क में आने वाले अधिकतर लोग अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, दिल्ली और दक्षिण भारत के होते हैं।
श्री रमन का ध्येय आपको आपकी समस्याओं के सही स्पष्ट और तार्किक निराकरण बताना है न की ग्रहों और नक्षत्रों द्वारा डराना जैसा की आज के युग में बहुत आम हो गया है।

ऐसे कई योग है जो की होते ही नहीं है किन्तु आम जनता को इनके नाम पर मूर्ख बना कर धन वसूल लिया जाता है.  आजकल के युग में जिसे देखिये वोह उपायों के पीछे भाग रहा है किन्तु उपाय सभी पर कारगर नहीं होते, उपायों में रत्न, हवन , जाप का बड़ा महत्त्व है किन्तु उस से भी बड़ा महत्त्व ध्येय का होता है. गलत कामों के कोई उपाय नहीं होते. उपाय से आपको फायदा होगा की नहीं यह भी आपकी कुंडली में प्रदर्शित हो जाता है।
ज्योतिषाचार्य श्री रमन यथार्थ ज्योतिषीय उपायों का सुझाव देते हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!