औबेदुल्लागंज। शरीफ हत्याकांठ में शरीफ के परिजनों ने फरार आरोपी शेख मतीन एवं उसके साथियों के साथ औबेदुल्लागंज पुलिस अधिकारीयों कि मिलीभगत कि शिकायत पुलिस अधीक्षक रायसेन को कि है।
फरार आरोपी मतीन व उसके साथी लगातार मृतक शरीफ के परिजनों को जान से मरने कि धमकिया दे रहे है उक्त शिकायत मृतक के भाई मो.रईस ने पुलिस अधीक्षक रायसेन से कि है। वही दिए गए आवेदन में पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाये है और कहा है कि घटना के एक दिन पहले 19/10/2013 को मृतक शरीफ ने लिखित आवेदन गौहरगंज चौकी सहित औबेदुल्लागंज थाने भी दिया था और दूसरे दिन 20/10/2013 को एसडीएम कार्यालय के पीछे दिन दहाड़े शरीफ कि हत्या करदी गई। वही शिकायत कि गई है कि घटना के दिन पुलिस भी दो घंटे लेट पहुची थी वो एसडीएम गौहरगंज के फ़ोन करने के बाद,जब तक मेरा भाई शरीफ जमीन पर पड़ा तड़पता रहा और खून ज्यादा बह जाने के कारण उसकी अस्पताल ले जाते समय रस्ते में ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने एस पी के वी शर्मा से सुरक्षा कि गुहार लगाई है व आरोपीयों को जल्द गिरफ्तार करने कि मांग कि गई है।