मध्यप्रदेश में अचानक बढ़ गया 'आप' का कद

भोपाल। सूबे में अचानक ही आम आदमी पार्टी (आप) खास लोगों की पसंद बन गई है। खासकर, दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद पार्टी से जुडने वालों में तेजी से इजाफा हो रहा है। आप भी इससे उत्साहित है और लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी में जुट गया है।
इसके लिए अरविंद केजरीवाल का संदेश आ चुका है कि, मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। अभी तक मध्यप्रदेश में वोटों का धु्रवीकरण भाजपा और कांग्रेस के ही बीच रहा है। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाती रही हैं। ऐसे में पहली बार भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी हुई आप साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशियों के सहारे चुनाव मैदान में उतरेगी। 

इससे पूरा राजनीतिक परिदृश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान पर केंद्रित करने की रणनीति आप की रहेगी। आप की स्टेट कमेटी की हμतेभर में होने वाली बैठक में लोकसभावार चुनाव लड़ने की संभावनाओं और नतीजों पर विचार करने के बाद फाइनल दिल्ली में होगा। दिल्ली में पखवाडेभर में ही पीएसी (पालीटिकल अफेयर्स कमेटी) की बैठक होने वाली है, जिसमें मध्यप्रदेश में लोकसभावार प्रत्याशियों के आवेदनों पर विचार किया जाएगा।

अन्ना के आंदोलन से आमद
मध्यप्रदेश में आप की आमद अन्ना हजारे के ऐतिहासिक आंदोलन से हुई। अन्ना के समर्थन में भोपाल में भी 25 जुलाई,12 से अनशन किया गया था। इसके बाद कोल ब्लाक आंवटन घोटाला के खिलाफ 27 अगस्त 12 को प्रदर्शन करके सीएम हाउस का घेराव किया गया। पुलिस ने

लाठी चार्ज किया था, तब 5 महिलाएं 22 पुरुष जेल गए थे। दूसरे ही दिन केजरीवाल के भोपाल आने की घोषणा हुई तो 28 को ही आंदोलनकारियों को जेल से छोड दिया। इसके अगले दिन यानि 29 अगस्त को केजरीवाल ने समन्वय भवन में सभा को संबोधित किया था। केजरीवाल ने मप्र में हुए घोटाले गिनाते हुए तब चेतावनी दी थी कि, अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई नहीं रुकेगी, ऐसे में सड़को पर विरोध से बचना है तो लडने वालों को परमानेंट जेल में ही डाल दें।

केजरीवाल आएंगे प्रचार करने
आप पार्टी के राज्य सचिव अक्षय हुंका के अनुसार, पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करने अरविंद केजरीवाल आएंगे। हालांकि, कहां प्रचार करने जाना है और किसको प्रत्याशी बनाना है यह दिल्ली में पीएसी ही तय करेगी। प्रत्याशियों के चयन के लिए यह आधार होगा कि, दावेदार के खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण नहीं हो, चरित्रहीनता का आरोप नहीं हो, भ्रष्टाचारी नहीं हो और जनता की पसंद का हो।

सूबे में आप के कर्णधार
आप की स्टेट कमेटी- संयोजक अभय वर्मा, सचिव अक्षय हुंका, संदीप मुखर्जी कोषाध्यक्ष, प्रहलाद पांडे प्रवक्ता, शरद कुमरे, ममता पाठक सतना, शबनम खान, कमल श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह राजावत। भोपाल जिला कमेटी- संयोजक जिला भोपाल विजय मिश्रा, डॉ. कनक पांडे, विवेक भदौरिया, एमएनयू खान, प्रांजल श्रीवास्तव, परवेज बी, मालती, कविता, रेखा, नीरजा जौहरी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!