भोपाल। प्रदेश भाजपा ने अपने चार प्रवक्ताओं को छोड़कर बाकी को कार्यमुक्त कर दिया है। चुनाव के दौरान बनाए गए प्रवक्ताओं को फोन पर ही कार्यमुक्त कर दिया गया। इन प्रवक्ताओं को मुख्य प्रवक्ता के लिए कुर्सी खाली न करने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
मालूम हो कि प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी टीम में विजेंद्र सिंह सिसौदिया को मुख्य प्रवक्ता बनाया था। इसके अलावा विश्वास सारंग, दीपक विजयवर्गीय और रामेश्वर शर्मा को प्रवक्ता बनाया था। बाद में चुनाव कार्य को देखते हुए 10 नेताओं को प्रवक्ता और सह प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
सोमवार को प्रवक्ता और पूर्व विधायक शैलेंद्र प्रधान कार्यालय पहुंचे और वहां विजेंद्र सिंह सिसौदिया की कुर्सी पर बैठ गए। सिसौदिया वहां पहुंचे तो उन्होंने प्रधान को कुर्सी छोड़ने को कहा। करीब दस मिनट तक प्रधान ने कुर्सी नहीं छोड़ी। इसके बाद सिसौदिया ने इसकी शिकायत प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से की। उनसे बात के बाद चुनाव के लिए नियुक्त किए गए प्रवक्ता शैलेंद्र प्रधान, राजो मालवीय, हिदायतुल्ला शेख, सुखप्रीत कौर, प्रहलाद पटेल, राकेश शर्मा, रजनीश अग्रवाल, प्रकाश मीरचंदानी और गोविंद मालू को फोन पर ही कायर्मुक्त कर दिया गया।