हे मुख्यमंत्रीजी, अब तो पात्र अभ्यर्थियों को संविदा शिक्षक बना दो

प्रति, श्रीमान् मुख्यमंत्री महोदय,  म.प्र. शासन, भोपाल। विषय-संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 एवं वर्ग-3 के म.प्र. राजपत्र क्रमांक 403 भोपाल 4 सितम्बर 2013 के प्रारूप संशोधन का नियम संशोधन प्रकाशन कर लागू कर द्वितीय चरण की भर्ती में शामिल करने वावत्।

महोदय,
उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि म.प्र. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल दिनांक 4 सितम्बर 2013 क्रमांक 403 को मध्यप्रदेश राजपत्र (असाभरण) में म.प्र. पंचायत संविदा शाला शिक्षक (नियोजन एवं संविदा की शर्ते) नियम उक्त प्रारूप संशोधन का प्राधिकार से प्रकाशन किया गया था।

जिसको प्रकाशित हुये तीन माह का समय निकल चुका है। जबकि 45 दिन का समय दिया गया था लेकिन म.प्र. में चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने की वजह से नियम संशोधन को रोका गया। लेकिन अब माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी अपनी तीसरी बार शपथ ग्रहण कर चुके है। जिन्हें हम सभी पात्र अभ्याथिर्यो की ओर से हार्दिक शुभकामनायें ।

संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 एवं वर्ग-3 की भर्ती प्रक्रिया में नियमानुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट के साथ डी.एड./बी.एड. प्रशिक्षित योग्यता धारियों को नियम संशोधन के साथ शामिल किया जाये।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कोई भी गाईड लाईन जारी नहीं की गई है और ना ही म.प्र. के राजपत्र में नियम संशोधनांे का प्रकाशन अब तक किया गया है, अगर 18 दिसम्बर तक प्रकाशन नहीं किया गया तो 19 दिसम्बर को भोपाल में हम सभी पात्र अभ्यार्थी उपरोक्त मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठने हेतु बाध्य हो जायेगे।

अतः श्रीमान् जी से पूरी आशा और विनम्र निवेदन करते है। कि आप हम सभी पात्र बेरोजगार अभ्यार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुये नियम संशोधनो का प्रकाशन अतिशीघ्र करवाने की कृपा करें। जिससे हम सभी आपके प्रति सदैव आभारी रहेंगे।

पात्र अभ्यार्थी-घनश्याम बिजवा जावरा 8109220975, दीपक राठौर बुरहानपुर 7879156118, बलवीर मुरैना 9039065102, दिनेश बैरागी गुना 968516776, फिरोज खांन, रामेश्वर रजक, जयप्रकाश दुबे (टीकमगढ़), उमेश सिंह कोरव, अमित चतुर्वेदी, ममता गोविन्द, बेनीसिंह चैहान, मुकेश पाटीदार आदि।

दिनांक- 15-12-2013

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!