इस सप्ताह का गृह गोचर : शुक्र मकर में , राहू शनि तुला में , गुरु मिथुन में ,सूर्य बुध वृश्चिक में , मंगल कन्या में , केतु मेष में ,चन्द्र वृषभ से कर्क तक . यह फल लग्न आधारित है चन्द्र नहीं.
मेष : पारिवारिक जीवन में क्लेश , नयी वस्तु का क्रय करेंगे.स्वास्थ्य की दिक्कत रहेगी, अचानक सफलता मिलेगी.
वृषभ : धार्मिक कार्य करेंगे , धर्म स्थलों की यात्रा होगी , मन में प्रसन्नता रहेगी ,शत्रु षड़यंत्र करेंगे. भोजन में सावधानी रखें .
मिथुन : मन अशांत रहेगा , शरीर में कष्ट , प्रेम सम्बन्ध समाप्त हो सकता है , संतान को कष्ट .
कर्क : सफलता मिलेगी , मन में प्रसन्नता रहेगी , कार्य पूर्ण होंगे , दफ्तर में दिक्कत रहेगी .
सिंह : धनागमन होगा , सफलता मिलेगी , पढाई में मन लगेगा , स्त्रीयां आकर्षित करेंगी .
कन्या : क्रोध की अधिकता रहेगी , परिवार में विवाद होगा , क्लेश का वातावरण रहेगा , प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो सकते हैं .
तुला : गुप्तांगों में दिक्कत आएगी , मासिक में रुकावट होगी , परिवार में तनाव बना रहेगा , अशांति रहेगी.
वृश्चिक : मन में चचलता रहेगी , क्रोध अधिक होगा ,निष्फल भ्रमण करेंगे.
धनु : कार्यों में रुकावट आएगी , मीठा ज्यादा खायेंगे , अंतिम समय में व्यवधान होगा , सट्टे में हानि होगी .
मकर : विरोधियों से लाभ होगा , सफलता मिलेगी , गीत संगीत भ्रमण में रूचि रहेगी , घी मक्खन का प्रयोग अधिक करेंगे .
कुम्भ : धार्मिक लोगों से विवाद हो सकता है , गुरुजनों का आदर करेंगे , कर्म अछे बने रहेंगे , पेट अथवा गुप्तांगो में अचानक दर्द होगा .
मीन : कार्यों में विलम्ब , आप पर ऊपरी प्रयोग हो सकता है , पारिवारिक जीवन में मतभेद रहेंगे .सम्बन्धियों से सावधान रहिये .
आचार्य रमन
(astrologer.raman51@gmail.com)