भोपाल। लोधी समाज की गुण्डागर्दी ने पिछली दफा उमा भारती को मध्यप्रदेश से बहिष्कृत कर दिया था, बड़ी मुश्किल के बाद उमा एमपी में वापस एंट्री कर रहीं हैं। मध्यप्रदेश में उन्हें महत्व मिलना शुरू हुआ कि बुंदेलखंड के लोधी फिर बेलगाम हो गए।
टीकमगढ जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर लिधोरा कस्बे में शुक्रवार को चुनावी रंजिश को लेकर लोधी और खटीक समाज के बीच हुए संघर्ष में लिधोरा थाना प्रभारी दिलीप पांडेय और आरक्षक राजेश कुमार घायल हो गये.
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि लिधोरा में शुक्रवार सुबह दिनेश लोधी और गुड्डन लोधी ने चुनावी रंजिश के चलते खटीक समुदाय से दुकानें बंद रखने को कहा लेकिन खटीक समुदाय ने इसका विरोध किया और इसको लेकर दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे के आमने-सामने आ गये. घटना की सूचना मिलते ही लिधोरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये.
उन्होंने बताया कि इसी दौरान दिनेश लोधी और गुड्डन लोधी ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया तथा सिर पर लाठियों की चोट लगने से थाना प्रभारी दिलीप पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक आरक्षक राजेश कुमार के हाथ की हड्डी टूट गई. दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के बाद लिधोरा में बाजार बंद हो गये और वहां तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने दिनेश के निवास पर छापा मारा, जहां दो बंदूक और हथियार बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये गये.
फिलहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.