ग्वालियर। शिवपुरी लिंक रोड़ से निकलकर जयविलास परिसर से निकलने वाली नदी जमीन माफिया और तत्कालीन अधिकारियों की सांठगांठ से गायब हो गई है।
उक्त नदी लिंक रोड़ से बरसात के पानी को समाहित कर पारस बिहार नांका चन्द्रवदनी, हरीदर्शन स्कूल, विजय भवन, छोटी बिश्रांति, धोबी घाट, हिरनवन होती हुई वायजा ताल पहुंचती थी, उसके बाद नदी का पानी स्वर्णरेखा में जाता था, जो बाद में नाले के रूप में बदल जाती थी, इससे तालाव व वाबडि़यों को जल की पूर्ति होती थी। वर्तमान में रानीपुरा क्षेत्र में एक बिल्डर्स ने नदी पर अतिक्रमण कर मल्टी बनाने की तैयार करली है, कई बार नगर निगम द्वारा सर्वे कराये गये हैं, परंतु कोई नतीजा नहीं निकला।
हत्या का आरोपी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव के निवासी अपने चाचा गुट्टी उर्फ मोहनसिंह पुत्र घनश्यामसिंह यादव 50 की जमींन के विवाद के चलते फिरोजाबाद उ.प्र. से आकर महेश उर्फ गुट्न द्वारा हत्या कर भागने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से रेलवे स्टेशन पर जाकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस व परिजनों को गुमराह करने के लिये मोहनसिंह के खेत में पानी देते समय पीछे से आकर बिजली के तार से हत्या कर लाश को खींचकर खेत में खड़े पेड़ के पास लेजाकर टिका दिया। परिवार में जमींन के बटवारे को लेकर चल रहे विवाद के कारण महेश फिरोजाबाद जाकर रहने लगा था। एक दिन पूर्व ही गांव में आकर कुंदन के घर रूका था। टीआई रत्नेश तोमर ने बताया कि मोहन की हत्या के आरोप में महेश को गिरफ्तार किया गया है पारिवारिक संपत्ति का विवाद सामने आया है।
शराब पीकर हल्ला करने से रोका तो जला दिया आॅटो
ग्वालियर। दानाओली मनीराम के बाड़े में रहने वाले राकेश वर्मा ने चार माह पूर्व जमा पूंजी से एक पुराना आॅटो खरीदा था, दो दिन पहले मोहल्ले के दो युवकों को शराब पीकर हल्ला व गाली गलौज करने से रोका था। संभतः उन्हीं लोगों ने रात में आग लगाकर राकेश के आॅटो को स्वाहा कर रोजगार का साधन छीन लिया, तीन बच्चों के पिता राकेश की पत्नी संगीता बीमार रहती है। बच्चे स्कूल, काॅलेज में पढ़ते हैं बड़ी मुश्किल से घर खर्च चल रहा था कि अचानक रोजगार का साधन छीनने से पूरा घर परेशान हैं, पुलिस ने संदेह के आधार पर गप्पू और उसके साथ को पूछताछ के लिये उठाया है। टीआई कोतवाली एसके चतुर्वेदी के कहना है कि पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आयेंगे कार्यवाही होगी।
देह व्यापार: ज्यादा कमाने का झांसा देकर लेते थे भरोसे में
ग्वालियर। देह व्यापार के लिये गरीब महिलायें रैकिट के निशाने पर रहती थीं, ज्यादा कमाने का झांसा देकर लोहिया बाजार का शहबाज खांन एवं भरत बाल्मीक गरीब महिलाओं से पहचान बनाकर मजदूरी या काम दिलवाकर उनका भरोसा जीतता था, फिर इन्हें ज्यादा कमाने का झांसा देता था कभी एक घंटे में 1 हजार रूपये कभी दिनभर में दो-तीन ग्राहकों को देह व्यापार के लिये भेजता था। उक्त जानकारी मुक्त कराई गई महिलाओं ने पुलिस को दी है, इसके आधार पर पुलिस भरत बाल्मीक की तलाश में हैं, शहवाज खांन को पुलिस ने न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। भारत के संपर्क वाली कुछ महिलाओं और ग्राहकों के नाम मिले हैं।
दिल्ली, आगरा, अलीगढ़ के जेबकट पकड़े: 47 हजार बरामद
ग्वालियर। ग्वालियर जीआरपी थाना पुलिस ने एसपी रेल अवधेश गोस्वामी और डीएसपी शिवप्रतापसिंह सिकरवार के नेतृत्व बड़ी व छोटी लाइन पर कार्यवाही करते हुये, आगरा मथुरा से रेलों में चलने वाले जेब कट आरोपी दिलीप वर्मा पुत्र रामस्वरूप वर्मा 48 त्यागी नगर ग्वालियर रोड़ आगरा एवं दिलीप भारद्वाज पुत्र लल्लूमल भारद्वाज 49 संजय काॅलौनी वार्ड 33 थाना पुअरसी अलीगढ़ को दबोचकर 47 हजार रूपये बरामद किये हैं, दोनों आरोपी पंजाव मेल झेलम उदयपुर इंटरसिटी ताज एक्सप्रेस छत्तीसगढ़, केरला मालवा, मंगला एक्सप्रेस आदि रेलों में यात्रियों की जेब ब्लेड से काटकर पैसे उड़ा देते थे, दर्पण काॅलौनी में किराये का मकान भी ले रखा था। एक अन्य जानकारी में पुलिस ने दिल्ली आगरा के बीच जेब कटी करने वाले गिरोह के मुखिया महेशचन्द्र गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी विजय एन्कलेव न्यू देहली को दबोच लिया है। उक्त आरोपी अपने गिरोह के सदस्य राजू खांन, रमेश जाटव, सुरेश जाटव, सोनू, संतोष, पप्पू और कमल धानुक को साथ लेकर जेब कटी करता था। इसके अलावा तीसरे जेबकट सुनील उर्फ विजय शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा निवासी महादेव नगर शमसाबाद रोड़ राजपुर चंुगी आगरा से 20 हजार रूपये बरामद किये हैं, तीनों गिरोहों का कार्यक्षेत्र ग्वालियर, डबरा, दतिया, झांसी, खंडवा, सागर, मथुरा, आगरा, जयपुर तक फैला था।
झांसी डबरा ग्वालियर में भी सक्रिय हैं जेबकट
ग्वालियर। झांसी ग्वालियर डबरा में अनेक जेबकट डबरा के एक विशेष मोहल्ले में टेªनिंग लेकर रेलवे स्टेशन टिकट खिड़की एवं रेलों में चढ़ते उतरते समय यात्रियों की जेब काट लेते हैं, प्रायः ऐसे मामलों की सुनवाई नहीं होती तीन गिरोहों के पकड़े जाने से लगता है कि अब पुलिस ऐसे जेबकट गिरोहों से यात्रियों को मुक्ति दिलायेगी।