ग्वालियर। रिसर्च स्काॅलर के साथ छेड़खानी करने वाले डीआरडीओ के सीनियर साइंटिस्ट प्रभात गर्ग ने विश्वविद्यालय थाने में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। वह अपने वकील व पत्नी को साथ में लेकर थाने पहुंचे, उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया।
सनद रहे कि जिस महिला ने आरोप लगाए हैं करीब 3 साल पहले जून 2010 में उक्त महिला प्रभात गर्ग के अधीन कार्य करती थी। चाय, काफी के बहाने अकेले में बुलाकर छेड़छाड़ करते थे, तंग आकर महिला ने प्रोजेक्ट में काम करना बंद कर दिया और मई 2012 में उसकी शादी कर्नाटक के हासन निवासी एक्साइज अधिकारी से हो गई, प्रभात ने फिर भी पीछा नहीं छोड़ा और संदेश भेजकर ग्वालियर आने के लिये दबाव बनाता रहा महिला ने अपने पति को पूरा मामला बताया और उन्होंने ग्वालियर पहुंचकर वि.वि. थाने में मामला दर्ज कराया तथा हासन ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है। सीएसपी आकाश भूरिया ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।