ग्वालियर। निजामुद्दीन से ग्वालियर आ रही ट्रेन में आगरा केंट स्टेशन पर महिला वकील रेणुका से किसी बदमाश ने पर्स छीन लिया, वो अकेली थीं।
घटना के बाद उन्होंने पूरी ट्रेन में टीटीई को ढूंढ़ा एक मात्र टीटीई विजयसिंह पूरी गाड़ी को लेकर आ रहे थे, मदद मांगने पर नशे में होने के कारण मदद के बजाय झिड़क दिया।
इस पर वे हार नहीं मानीं और ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन रूकते ही टीटीई को उतार लिया, महिला का आरोप है कि टीटीई और उसके तीन-चार साथियों ने मदद मांगने पर नशे में उससे दुर्व्यवहार किया। महिला ने टीटीई को उतारने की मांग पर 20 मिनट तक रेल को स्टेशन पर रोक रखा।
स्टेशन प्रबंधक और जीआरपी को झुकना पड़ा और टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया। रेणुका से टीटीई ने यह भी कहा कि उसने मदद करने का ठेका नहीं लिया है। पर्स आगरा में खिड़की के पास से बदमाश द्वारा लूट लेने पर पूरी गाड़ी में जीआरपी के जवान भी नहीं मिले, टीटीई भी 16 कोच इकट्ठे अकेले ले जा रहा था और बर्थ पर आराम करता मिला। महिला वकील का कहना है कि वो खुद केस लड़ेंगी।