ग्वालियर। दतिया रतनगढ़ हादसे में निलंबित किये गये आईएएस अधिकारी संकेत भौंड़वे के बहाल होने के बाद तत्कालीन एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी के बहाल न होने से खासे नाराज हैं।
आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मैथिलीशरण गुप्त तथा निलंबित दतिया एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी ने वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर पक्ष रखा कि जब कलेक्टर की बहाली हो सकती है तो एसपी की क्यों नहीं ? इसी विवाद को लेकर मध्यप्रदेश में आईएएस व आईपीएस लॉबी एक बार फिर आमने सामने आ गईं हैं।