बिजली कंपनी के अधिकारियों ने किया महिला पर रेप का प्रयास

ग्वालियर। मीटर की जांच के नाम पर घर में घुसे बिजली कंपनी के अधिकारियों ने घर में अकेली महिला को पाकर उसे बिजली चोरी में जेल का डर दिखाकर रेप का प्रयास किया, पीड़िता से तीव्र विरोध किया, मोहल्ले वालों ने सार्वजनिक पिटाई भी लगाई परंतु पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।

सिकंदर कंपू ग्वालियर जोन के सहायक यंत्री प्रणय कुमार व मीटर इन्सपेक्टर रामगोपाल दोपहर लगभग एक बजे कल्लू कुशवाह के घर में चैकिंग करने पहुंचे। घर में कल्लू कुशवाह की अकेली पत्नी को देखकर उनकी नियत खराब हो गई और उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी जिस पर उसका ब्लाउज फट गया था।

महिला ने फोन कर तुरंत अपने पति कल्लू कुशवाह को बुला लिया। उसके बाद आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने सहायक यंत्री प्रणय कुमार व मीटर इंसपेक्टर रामगोपाल की जमकर पिटाई लगाई। बाद में मौके पर अजयपुर ग्राम पंचायत में सरपंच भूपेन्द्र कुशवाह भी पहुंच गए थे तथा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए। तुरंत ही माधवगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा दोनों अधिकारियों को थाने ले आई।

थाने में समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, कुछ वरिष्ठ अधिकारी छेड़छाड़ जैसे गंभीर अपराध जैसे मामले को रफा-दफा करने में लगे हैं, सामाजिक संगठनों ने पुलिस अधीक्षक से प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!