टेकनपुर अकादमी में विस्फोट चार घायल

डबरा। अश्रु गैस इकाई टेकनपुर में बारूद गरम करने के यंत्र में अचानक हुये, विस्फोट से सीमा सुरक्षा बल के एएसआई सुरेन्द्र सिंह तथा एक प्रधान आरक्षक व दो आरक्षक घायल हो गये।

घायलों को गंभीर अवस्था ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिये रैफर किया गया है। टीआई बिलौआ हुकमसिंह यादव ने बताया कि बारूद गरम करने वाले यंत्र में हुये अचानक विस्फोट से उक्त चार लोग घायल हुये हैं। दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। टीएसयू यूनिट में हुये इस विस्फोट के बाद बल के अधिकारियों ने किसी को अंदर जाने नहीं दिया।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!