इस घिनौनी और ब​हशियाना करतूत की सजा क्या हो ?

भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक 60 साल से के व्यक्ति ने 10 साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया।

घटना बिलहेटा गांव के कोलगावा पुलिस चौकी के पास घटी जब बच्ची घर का कुछ सामान लेने बाजार जा रही थी। लड़की जैसे ही दुकान पहुंची आरोपी ने पास के कमरे में लड़की को बंद कर ब्लात्कार किया। और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी।

बच्ची के घर पहुंचने पर परिवार वालों को सारे मामले की जानकार हुई और उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार है। पुलिस के मुताबिक बच्ची के मेडिकल टेस्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की जा चुकी है।

इस मामले में समाज में हर संवेदनशील व्यक्ति के रोंगटे खड़े कर दिए हैं, क्या अब दादाजी की उम्र के पुरुषों पर भी यकीं ना करें, क्या मासूम कन्याएं जिन्हें मध्यप्रदेश में माता का स्वरूप माना जाता है, भी सुरक्षित नहीं रहीं।
ये कैसा गुनाह है, इस घिनौनी और ब​हशियाना करतूत की सजा क्या हो ?

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!