AIPMT 2014: मध्यप्रदेश को मिले 5 परीक्षाकेन्द्र

भोपाल। सीबीएसई ने प्री-मेडिकल की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा एआईपीएमटी,2014 के लिए मध्यप्रदेश को 5 परीक्षा केन्द्र मिले हैं। पहले केवल प्रदेश की राजधानी में ही एक्जाम सेंटर हुआ करता था।

एआईपीएमटी के पोर्टल पर जारी बुलेटिन के अनुसार, 4 मई,2014 को होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फार्म 1 से 31 दिसंबर तक भरे जाएंगे। सीबीएसई ने देशभर में 50 शहरों में परीक्षा केंद्र घोषित किए हैं। परीक्षार्थी वरीयता के अनुसार कोई तीन सेंटर के नाम भर सकते हैं।


छोटे राज्यों में 3-3 सेंटर

सीबीएसई ने एआईपीएमटी के लिए मध्यप्रदेश में 5, झारखंड, केरल और उड़ीसा जैसे छोटे राज्यों में 3-3 शहरों में परीक्षा केंद्र खोले हैं। नीट,2013 से पहले तक केवल राज्यों की राजधानी में ही एआईपीएमटी के सेंटर होते थे। इस बार नए सेंटर खोलते समय परीक्षार्थियों की संख्या को ध्यान में नहीं रखा गया। राज्य में अजमेर में परीक्षार्थी कम होने पर भी सीबीएसई का रीजनल सेंटर होने से वहां परीक्षा केंद्र बना दिया गया।


पेपर पैटर्न में कोई बदलाव नहीं

एलेन के कॅरिअर काउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार एआईपीएमटी एक ही चरण में होगी। तीन घंटे के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी व बॉटनी के कुल 180 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!