AIPMT 2014 एक्जाम 4 मई

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाले ऑल इंडिया प्री-मेडिकल व प्री-डेंटल एंट्रेंस टेस्ट 2014 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

यह टेस्ट उन 15 पर्सेंट सीटों के लिए होता है, जो ऑल इंडिया कोटा के अंतर्गत आती हैं। कई राज्यों में मेडिकल इंस्टिट्यूट व यूनिवर्सिटी इस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स को एडिमशन देती हैं। ऑल इंडिया टेस्ट 4 मई को होगा। टेस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऑल इंडिया मेडिकल टेस्ट के लिए 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बिना लेट फीस के अप्लाई किया जा सकता है।

उसके बाद 1 जनवरी 2014 से 31 जनवरी तक एक हजार रुपये लेट फीस के साथ ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। टेस्ट तीन घंटे का होगा और इसमें 180 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन आएंगे।

जो स्टेट या यूनिवर्सिटी इस टेस्ट से जुड़ी हुई हैं, उनमें दिल्ली यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंसेज, छत्तीसगढ़ सरकार का डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, पं बी. डी. शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ सर्विसेज रोहतक, हिमाचल प्रदेश सरकार का डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, झारखंड सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन एंड फैमिली वेलफेयर भी शामिल है। इसके अलावा मध्यप्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, पुणे, वाराणसी सरकार के भी मेडिकल संस्थान इस लिस्ट में शामिल हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!