मतगणना के दौरान ऐजेंट्स को डिस्पले पैनल दिखाने के निर्देश

भोपाल। चुनाव आयोग ने विधानसभा के लिए 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के दौरान ईवीएम के कन्ट्रोल यूनिट पर रिजल्ट बटन दबाते समय प्रत्याशियों के एजेंट को डिस्पले पैनल दिखाने के निर्देश दिये हैं।

मतगणना सुपरवाईजर यह सुनिश्चित करेंगे कि एजेंटों को डिस्पले पैनल दिखाया जाए ताकि वे प्रत्येक प्रत्याशी के पक्ष में डाले गये वोट की गिनती कर सकें, जो कन्ट्रोल यूनिट के डिस्पले पैनल पर प्रदर्शित होंगी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवश्यकता होने पर मतगणना सहायक को कंट्रोल यूनिट को इस प्रकार उठाकर रखना होगा कि डिस्पले पैनल न सिर्फ मतगणना का सुपरवाईजर बल्कि मतगणना टेबिल पर बैठे दूसरे मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर और जाली की दूसरी ओर बैठे प्रत्याशी के एजेंट को भी दिखाई दे। 

यदि कोई एजेंट ईवीएम पर एक बार से अधिक रिजल्ट देखने की इच्छा व्यक्त करेगा तो मतगणना सुपरवाईजर को उसके संतोष के लिए फिर से रिजल्ट दिखाना होगा। आयोग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जब प्रत्येक मतदान की टेब्युलेशन शीट (फार्म 17-सी) रिटर्निंग आफिसर की मेज पर आ जाती है तो रिटर्निंग आफिसर का कर्त्तव्य होगा कि रिटर्निंग आफिसर टेबिल पर बैठे प्रत्याशीउसके एजेंटमतगणना एजेंट को प्रत्येक मतदान केन्द्र के प्रत्येक प्रत्याशी के रिजल्ट को नोट करने दे।

अन्य निर्देश
मतगणना के संबंध में आयोग ने जो अन्य निर्देश जारी किए हैं, उसके अनुसार चक्रवार परिणाम पत्रक की प्रतियाँ रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रत्याशियों तथा उनके चुनावी एजेंट को दी जाएगी। चक्रवार परिणाम पत्रक की प्रतियाँ, उस चक्र का परिणाम रिटर्निंग आफिसर द्वारा

घोषित होते ही दी जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाना है। मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात रिटर्निंग आफिसर द्वारा वीडियोग्राफी की एक सीडी प्रत्येक प्रत्याशी या उसके चुनावी अभिकर्ता को नि:शुल्क दी जाएगी। आयोग ने प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग आफिसर और प्रेक्षक को इस निर्देश का कड़ाई से पालन करवाने को कहा है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!