पुलिस जोड़ रही है तार, कैसे हुई रिजवान की मौत

भोपाल। गगन हाउसिंग सोसायटी कॉलोनी की बावड़ी में मिली छात्र की लाश का मामला सुलझने की जगह उलझता जा रहा है। पुलिस को जांच के दौरान कई ऐसी जानकारियां हाथ लगी है, जो इस मामले की जांच को दूसरी ओर मोड़ रही हैं।

साथ ही पुलिस को मृतक की बाइक एमपी नगर के एक होटल के सामने से बरामद कर ली है। पुलिस ने दावा किया है कि घटना से पहले मृतक और उसके दोस्तों ने एक फ्लैट में पार्टी की थी। इसके अलावा उसको कार चलाते हुए वहां के रहवासियों ने देखा था।

मालूम हो कि बरखेड़ी जहांगीराबाद निवासी 20 वर्षीय रिजवान पिता मो. कादिर अपने एक फ्रेंड की कार लेकर निकला था। उसके बाद वह मिसरोद थाना क्षेत्र के गगन हाउसिंग सोसायटी कॉलोनी के पास एक बावड़ी में कार समेत डूब गया था। सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसकी लाश पानी से निकाली गई थी।

पांडे के फ्लैट में हुई थी पार्टी:
सीएसपी अतीक खान ने बताया कि मृतक रिजवान को उसके कुछ दोस्तों के साथ घटनास्थल के गगन हाउसिंग सोसायटी के बालाजी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में देखा गया था। जहां मृतक समेत तीन लोग थे, इन सभी लोगों ने पार्टी की थी। इसकी पुष्टि आसपास के लोगों ने भी अपने बयानों में की है। फ्लैट के मालिक भी विनय पांडे ही हैं, जिनकी कार लेकर मृतक गया था।

होटल के बाहर खड़ी मिली बाइक:
टीआई अनिल शुक्ला ने बताया कि मृतक रिजवान की बाइक एमपी नगर के होटल सुरेंद्र विलास के पास खड़ी मिल गई। वहीं मृतक के बारे में अभी कॉल डिटेल से पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है। पुलिस ने तीन ऐसे नंबर की पहचान की है।

पानी में डूबने से हुई मौत:
मृतक रिजवान की मौत पानी में डूबने से हुई थी, पीएम रिपोर्ट आने के बाद हो गया है। इस रिपोर्ट से एक बात तो स्पष्ट हो गई की उसकी हत्या नहीं की गई है। पुलिस अब हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए उसके आसपास के सर्किल को खंगालने में जुट गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!