भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया।
इसके साथ ही, विदिशा सीट 19 दिसंबर से रिक्त घोषिषत हो गई है। विधानसभा सचिवालय ने सीट रिक्त होने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसे चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है।
विदिशा सीट पर उम्मीदवारी को लेकर मची खींचतान के चलते मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में बुदनी के साथ विदिशा सीट से भी चुनाव लड़ने का फैसला किया था। विदिशा से मुख्यमंत्री ने 16 हजार 966 मतों से कांग्रेस के प्रत्याशी शशांक भार्गव को शिकस्त दी। चुनाव के बाद से ही संभावना जताई जा रही थी कि चौहान विदिशा से इस्तीफा देंगे। पार्टी स्तर पर मंथन के बाद उन्होंने विदिशा सीट से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बिना समय लगाए इस्तीफा स्वीकार कर राजपत्र में अधिसूचित कर दिया। वहीं सीट रिक्त होने की अधिसूचना चुनाव आयोग को देर रात भेज दी गई।
11 दिन रहे विधायक
चौहान विदिशा से 11 दिन विधायक रहे। सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि रिटर्निग ऑफिसर के निर्वाचन प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख से निर्वाचित व्यक्ति को विधायक माना जाता है। रिटर्निग ऑफिसर ने केन्द्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में 8 दिसंबर को निर्वाचन प्रमाणपत्र जारी किया था।
बुदनी विधायक रहेंगे चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब बुदनी विधायक रहेंगे। वे यहां से रिकार्ड 84 हजार 805 मतों से विजयी रहे हैं। चौहान ने यहां से कांग्रेस के महेन्द्र सिंह चौहान को पराजित किया है।
14 दिन के भीतर देना होता है इस्तीफा
दो सीट से चुनाव लड़ने की स्थिति में सदस्य को किसी एक सीट से इस्तीफा निर्वाचन प्रमाणपत्र जारी होने से 14 दिन के भीतर देना होता। इस प्रकार देखा जाए तो चौहान के पास इस्तीफा देने के लिए 22 दिसंबर तक वक्त था लेकिन उन्होंने तीन दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया।
लोकसभा के साथ होगा उपचुनाव
निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि स्थान रिक्त होने की स्थिति में उपचुनाव अब लोकसभा चुनाव के साथ ही होगा। निर्वाचन आयोग का नियम है कि यदि कोई अन्य चुनाव छह माह के भीतर होना है तो उसके साथ उपचुनाव कराए जाएंगे। मई में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, इसलिए विदिशा सीट का उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे।
इनका कहना है
' मुख्यमंत्री ने निर्वाचन क्षेत्र 144 विदिशा से इस्तीफा दे दिया है। अध्यक्ष ने इसे स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही विदिशा निर्वाचन क्षेत्र रिक्त हो गया है '।
-राजकुमार पांडे,
प्रमुख सचिव, विधानसभा