भोपाल। किस्तों मे मिले बेतन बढोतरी के लाभ से असंतुष्ट अध्यापक एवं संविदा शिक्षक अपनी प्रमुख मांग समान कार्य समान वेतन व शिक्षा विभाग मे संविलियन, पुरूष स्थानान्तरण नीति जैसी अनेक महत्वपूर्ण मांगे के निराकरण के लिये अपने आंदोलन की आगामी रणनीति बनाने मे जुट गये हैं।
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ म.प्र. के प्रांतीय उपाध्यक्ष राज कुमार सडैया ने बताया कि अध्यापक एवं संविदा शिक्षकों की प्रमुख मांगों का निराकरण अभी तक नही हो पाया है । संगठन को मजबूत करने एवं आगे आंदोलन की व्यापक रूपरेखा बनाने के साथ साथ प्रदेष स्तर पर महासंघ बनाने के लिये 22 दिसम्बर को भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय पर प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमे अध्यापकों से संबधित समस्त संगठनों के जिले एवं प्रदेष स्तर के पदाधिकारियों से बैठक मे सम्मिलित होने की अपील की गई है।
शिवपुरी जिले से अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन आमोल एवं शासकीय अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी बैठक मे सम्मिलित होकर जिले के अध्यापकों की आवाज बुलन्द करेगें ।
दिनांकः- 20.12.2013
राज कुमार सडैया
प्रांतीय उपाध्यक्ष
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ म.प्र.