भोपाल। मध्यप्रदेश में हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल के संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम आने की खबरों के बीच बीजेपी नेता उमा भारती से खुद पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने मुलाकात की। कल ही मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने कहा था कि इस घोटाले की अब तक की जांच में उमा भारती का नाम नहीं आया है।
गुरुवार को मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि भर्ती घोटाले में उमा भारती का नाम आ रहा है। इसके बाद उमा भारती ने डीजीपी को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा था। उन्हें शुक्रवार की दोपहर 12 बजे का समय मिला था। लेकिन उससे पहले ही खुद डीजीपी सुबह उमा से मिलने पहुंच गए।
उमा भारती ने बाद में मीडिया से कहा कि मेरा राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है। भर्ती घोटाले की तुलना चारा-घोटाले से की जा सकती है। इसमें ऐसे नाम आ सकते हैं कि प्रदेश हिल जाएगा। मुझे ऐसा लगता है कि बड़े अपराधियों को बचाने के लिए मेरा नाम रख दिया गया। उमा ने कहा कि उन्होंने डीजीपी से कहा है कि इस मामले में मैं लिखित में बयान दूंगी। हालांकि डीजीपी ने कहा कि मेरा नाम ही एफआईआर में नहीं है।