भोपाल। शिवराज कैबिनेट में मंत्री बनने के इच्छुक विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र छोड़कर भोपाल मे डेरा डाल दिया है। शुक्रवार को करीब एक दर्जन विधायक प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन से मुलाकात की।
इससे पहले इन विधायकों ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। देर शाम तोमर के बंगले पर भी यशोधराराजे, भूपेंद्र सिंह, लालसिंह आर्य, कुसुम महदेले, महेंद्र हार्डिया आदि विधायकों की भीड़ लगी रही। मंत्री बनने की चाहत में विधायकों ने पिछले तीन दिन से भोपाल में डेरा डाल रखा है।
ये विधायक मुख्यमंत्री निवास, प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बंगलों के चक्कर काट रहे हैं। शुक्रवार को करीब एक दर्जन विधायक और पूर्व मंत्री प्रदेश कार्यालय पहुंचे। पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस, महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व मंत्री रंजना बघेल, पूर्व सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक कुसुम महदेले, विधायक दीपक जोशी, भंवर सिंह शेखावत, गोहद विधायक लाल सिंह आर्य, होशंगाबाद विधायक डॉ सीताशरण शर्मा सहित अन्य विधायकों ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन से मुलाकात की। इससे पूर्व ये नेता सीएम हाउस भी पहुंचे।