भोपाल। एसटीएफ ने व्यापमं द्वारा आयोजित नाप-तौल निरीक्षक भर्ती परीक्षा की गड़बड़ी के मामले में खाद्य निरीक्षक मिहिर कुमार को शुक्रवार रात हिरासत में ले लिया।
मिहिर संघ का स्वयंसेवक है और उसकी नियुक्ति संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी की सिफारिश पर हुई थी। फिलहाल एसटीएफ ने इस कार्रवाई को गोपनीय रखा है।
मिहिर वर्तमान में होशंगाबाद में पदस्थ हैं। वह बीते कुछ समय से संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के काफी नजदीक हैं। वे संघ की गतिविधियों में भी सक्रिय रहे हैं। अब एसटीएफ उनसे भर्ती घोटाले की पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, मिहिर मूलत: बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन फर्जी तरीके से मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण-पत्र हासिल कर लिया। नियंत्रक नाप-तौल एसके जैन ने गुरुवार को एसटीएफ को जिन 11 लोगों की सूची सौंपी है, उसमें मिहिर का नाम भी शामिल है।