भोपाल। इंटखेड़ी में 14 दिसम्बर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा के कारण छह दर्जन से ज्यादा मिनी बसों के रूट बदलेंगे। इस दौरान बसों का मार्ग करोद चौराहे से इज्तिमा स्थल र्इंटखेड़ी तक चलाया जाएगा।
लोगों को इज्तिमा स्थल तक पहुंचाने के लिए 300 से ज्यादा गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी। बसों की व्यवस्था का जिम्मा आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस पर रहेगा। जिला प्रशासन नें 300 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की जानकारी आरटीओ से मांगी है।
आरटीओ एमएल सोनी ने बताया कि आयोजन के लिए मिनी बसें का रूट बदला जाएगा। गांधी नगर तक जाने वाली दो नंबर बस करोंद चौराहे से र्इंटखेड़ी तक जाएगी। इज्तिमा स्थल पर आने-जाने वाले लोगों को पहुंचाने और छोड़ने का जिम्मा मिनी बसों व स्कूलों बसों का होगा।
मिनीबसों का रूट आदि डायवर्ट कर इंटखेड़ी आने-जाने वालों को आवागमन की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। गौरतलब है कि इज्तिमा 14 से 16 दिसंबर तक किया जाएगा।
इनके रूट बदलेंगे
आरटीओ द्वारा रूट-2, 2-ए व 4 आदि पर चलने वाली मिनी बसों के रूटों को अस्थायी तौर पर बदलकर इज्तिमा स्थल तक करने का विचार किया जा रहा है। इन बसों के रूट 16 दिसंबर तक बदले रहेंगे। आरटीओ एमएल सोनी ने बताया कि इज्तिमा पहले दिन स्कूल-कॉलेज बस, मिनी बस, मैजिक आदि की व्यवस्था कर लोगों को इज्तिमा स्थल तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही आने-जाने के लिए बसों को समय का तय किया जाएगा।