कैलाश विजयर्गीय ने राहुल गांधी को कहा 'समलैंगिक'

इंदौर। अपने बड़बोलेपन के लिए जगजाहिर भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर विवादित बयान दिया। इस बार उनके निशाने पर थी कांग्रेस पार्टी और उसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी।

समलैंगिकता के मुद्दे पर कांग्रेस के समर्थन करने पर कांग्रेस की चुटकी लेते हुए पूर्व उद्योग मंत्री ने मीडिया के समक्ष टिप्पणी करते हुए कहा कि, "राहुल गांधी जिस पार्टी के नेता होंगे वहां समलैंगिकता का समर्थन तो करना ही पड़ेगा।"

कैलाश के बयान पर जब मीडिया ने उनसे पूछा कि ऎसा वे किस आधार पर कह रहे हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, यह तो समझने की बात है सबकुछ खुलकर थोड़े न कहा जा सकता है।

कवि प्रदीप पर भी कर चुके हैं हमला
बुधवार रात इंदौर में भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक में नेहरू, गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कैलाश बोले कि आजादी के आंदोलन में भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद का भी योगदान है। बार-बार नेहरू, गांधी परिवार को ही नायक बताने की कोशिशें की जाती हैं। एक गीतकार ने तो लिख दिया, दे दी हमें आजादी, बिना खड्ग, बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल, ऎसी इच्छा होती है कि वह गीतकार मिल जाए तो उसे...(यहां कैलाश ने अमर्यादित शब्द कहे)।

कैलाश बिगडैल हाथी
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा ने कहा कि कैलाश बिगडैल हाथी हो गए हैं। उन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अंकुश लगाना चाहिए।

रामदेव को कांग्रेस ने भेजा नोटिस
मध्यप्रदेश कांग्रेस की कानूनी और मानवाधिकार विभाग ने बाबा रामदेव को मानहानि का नोटिस भेजा। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रामदेव ने कहा था कि, बहुत सारे कांग्रेसी समलैंगिकता का समर्थन कर रहे हैं इसका मतलब है कि वे लोग भी समलैंगिक हैं। रामदेव को उनके इसी बयान के ऊपर नोटिस जारी किया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!