बीजेपी ने की पूर्व गृहराज्य मंत्री के फरार दामाद को गिरफ्तार करने की मांग

भोपाल। बीजेपी की रीति नीति भी समझ से बाहर होती है। जो भाजपा मध्यप्रदेश में पूर्व ग्रहराज्य मंत्री के फरार चिटफंडी दामाद को गिरफ्तारी से बचा रही है वही भाजपा राजस्थान में गिरफ्तारी की मांग कर रही है।

धौलपुर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल और भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोमवार को जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर चिटफंड कम्पनी मामले में विधायक बनवारी लाल कुशवाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कार्रवाई नहीं करने पर पदाधिकारियों ने धरना, प्रदर्शन तथा हड़ताल की बात कही। ज्ञापन में ग्रामीण मंडल ने बताया कि समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित खबरों के माध्यम से धौलपुर के निवासियों को मालूम हुआ है कि मध्यप्रदेश में फरार चिटफंडी बनवारी लाल कुशवाह ही धौलपुर का वर्तमान विधायक है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि मध्यप्रदेश सरकार ने फरार बनवारी लाल कुशवाह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। धौलपुर में भी कार्यवाही शुरू की जाए। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बनवारी लाल कुशवाह के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

भाजयुमो के अध्यक्ष रामकुमार गर्ग ने ज्ञापन में बताया कि झूठा हलफनामा देकर बने विधायक फरार चिटफंडी बीएल कुशवाह ने लोकतंत्र को गहरा आघात देकर जनता के साथ कुठाराघात किया है। धौलपुर पहुंची फाइल में कमी ग्वालियर में थाटीपुर थाने में बीएल कुशवाह के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के प्रकरण की फाइल रविवार को धौलपुर पहुंच गई। जिला कलक्टर ने फाइल में कमी होने के कारण धौलपुर से एक व्यक्ति को वहां भेजा है।

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि ग्वालियर से बीएल कुशवाह प्रकरण की फाइल आ गई है, जिसमें वहां दर्ज एफआईआर आदि हैं। उसमें लिखा है कि जांच अभी विवेचना में है। प्रकरण अभी अदालत में पहुंचा है या नहीं और उसमें अदालत ने प्रसंज्ञान लिया है या नहीं, इसका खुलासा नहीं है। पूरी जानकारी व दस्तावेज लाने के लिए एक व्यक्ति को ग्वालियर भेजा गया है। फाइल आने के बाद ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

लोगों को न्याय अवश्य मिलेगा: प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा

सैंपऊ। मध्यप्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र तौमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज चलता है। वहां चाहे कितना भी बड़ा अपराधी क्यों ना हो कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता है। उन्होंने कहा कि धौलपुर में बसपा के विधायक बीएल कुशवाह के खिलाफ ग्वालियर के थाठीपुर थाने में चिटफंड कंपनी के माध्यम से करोड़ों की धोखाधड़ी करने मामला दर्ज है। जिसमें वह वहां से फरार घोषित है। उन्होंने कहा कि जो लोग इसका शिकार हुए हैं, उनको कानून से न्याय अवश्य मिलेगा।

असलियत क्या है

फरार चिटफंडी बनवारी लाल कुशवाह को आसानी से कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता था परंतु वो मध्यप्रदेश के पूर्व ग्रह राज्यमंत्री नारायण सिंह कुशवाह का दामाद से इसलिए इतने सालों बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। उधर राजस्थान में वो बीएसपी के टिकिट पर खुलेआम चुनाव लड़ा और जीत भी गया। जीत के बाद एक बार फिर गिरफ्तारी की मांग उठ रही है परंतु ना केवल मध्यप्रदेश बल्कि राजस्थान प्रशासन के अफसर भी इस फरार चिटफंडी का सपोर्ट करते हुए मामले को टालेन का प्रयास कर रहे हैं, जबकि ऐसे मामलों में तत्काल गिरफ्तारियों के कई उदाहरण मौजूद हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!