भोपाल। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भोपाल आईजी बनाए गए संजय कुमार झा को शुक्रवार शाम प्रतिनियुक्ति के आदेश के साथ ही गृहविभाग ने पदमुक्त भी कर दिया।
श्री झा केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर दिल्ली जा रहे हैं, अब वे सिक्योरिटी प्रिंटिग एंड मीनिटिंग कार्पोरेशन आफ इंडिया के नए चीफ विजिलेंस आफिसर होंगे। हालांकि प्रतिनियुक्ति आदेश के मद्देनजर शासन को मार्च तक पदमुक्त न किए जाने की आग्रह किया था।
इधर, नए आईजी की दौड़ में लोकायुक्त आईजी अशोक अवस्थी का नाम चर्चा में है। स्वच्छ व बेदाग छवि के आईपीएस अफसर अवस्थी भोपाल में डीआईजी भी रह चुके हैं। साथ ही सरकार की दूसरी पंसद मुख्यालय में पदस्थ आईजी प्रशासन अनुराधा शंकर सिंह को माना जा रहा है।