भाभी के प्यार में सगे भाई को ही मार डाला

मंदसौर/उमेश नेक्स। 24 अक्टूम्बर 13 में भावगढ थाना क्षेत्र की दलोदा पुलिस चोकी के अंतर्गत आने वाले गाँव बानी खेड़ी के मगरे पर स्थित मुक्तिधाम पर 45 वर्षीय जगदीश माली पिता काशीराम माली की लाश धारधार हथियार से छल्ली की हुई मिली थी और पास में पूजन का सामान भी मिला था तब ये कयास लगाया गया था शायद कोई बलि का मामला हैए और इस अंधे कत्ल की जाँच में लम्बे समय से दलोदा चोकी पुलिस लगी थी.

घटना के करीब दो माह बाद दलोदा पुलिस ने इस अंधे कत्ल पर से पर्दा हटाया तो चोकाने वाला मामला सब के सामने आया! उक्त कत्ल अवैध सम्बन्धो के चलते हुआ एक देवर अपनी भाभी के प्यार में ऐसा दीवाना हुआ की उसने अपनी भाभी के चक्कर में अपने एक दोस्त के साथ मिल कर संगे भाई जगदीश को ही मोत के घाट उतर दियाए पुलिस ने देवर राजू मालीए भाभी प्रमिला पति जगदीश माली को तो गिरफ्तार कर लिया मगर देवर का दोस्त देवा अब भी फरार है।

प्रमिला भाभी के प्यार में पागल था राजू

भाभी के प्यार में दीवाने हुए देवर ने भाभी के दो साल पुराने प्यार के चक्कर में अपने 45 वर्षीय संगे भाई जगदीश का ही खून कर दियाए बताते है कि जब भाई घर पर नही होता था तब अक्सर देवर राजू और प्रमिला भाभी चुपके चुपके मिला करते थेए और इसी के चलते भाभी ने देवर से कहा की अब तुम्हारे भाई जगदीश को ठिकाने लगाने का समय आ गया हैए फिर क्या हवस की आग में जल रहा एक भाई दुसरे भाई का दुश्मन हो गया और अपने एक और दोस्त के साथ मिल कर अपने ही संगे भाई को मोत के घाट उतार दिया।

गड़े धन का लालच दे कर बुलाया

भाभी के प्यार में पागल देवर राजू ने अपने संगे भाई जगदीश को मोत के घाट उतारने के लिए गड़े धन का लालच दिया और उसे बानी खेड़ी मगरे पर स्थित मुक्तिधाम पर पूजा अर्चना के लिए बुलायाए यहाँ जगदीश की शर्ट उतरवा कर उसे पूजा में बिठा दियाए इसी दोरान राजू और उसके दोस्त देवा ने पीछे से हासिये से जगदीश की गर्दन काट दीए और करीब तेरह वार उस पर किये जिससे जगदीश की मोत हो गयी बाद में राजू दलोदा स्थित अपने कमरे पर जा कर सों गया।


गायब हुआ तब हुई पुलिस को शंका

दलोदा पुलिस चोकी प्रभारी वायण्आरण् सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि जब पुलिस को मगरे पर जगदीश की लाश मिली तो राजू ने उसकी पहचान कीए बाद में राजू अपने भाई के मोसर में भी नही गयाए तब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वो पुलिस को गुमराह करता रहा और बाद में गाँव से ही भाग गयाए तब पुलिस को इस पर शंका हुईए और आखिर में पुलिस ने उसे सिंगोली के पास स्थित तलेसवा महादेव से गिरफ्तार किया और मामले का खुलासा किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!