अतिथि शिक्षकों ने मानदेय मांगा तो प्राचार्य ने सेवाएं समाप्त कर दीं


भोपाल। हरपालपुर के शाउमावि प्राचार्य मुकेश शर्मा के खिलाफ एक गंभीर शिकायत प्रकाश में आई है। स्कूल के अतिथि शिक्षकों ने मानदेय मांगा तो प्राचार्य ने उनकी सेवाएं ही समाप्त कर दीं।

एक लिखित जानकारी में धमेन्द्र द्विवेद्वी प्रवीण मिश्रा धमेन्द्र मिश्रा रमेशचनद्र प्रजापति, अमित शुक्ला, महेन्द्र त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, श्रीकान्त त्रिपाठी सहित ढेड दर्जन अतिथि शिक्षकों ने बताया कि शाउमावि0 हरपालपुर में सन् 2012-13 में उनके अध्यापन कार्य के लिए चयनित अतिथि शिक्षक के रूप में 17-जुलाई 2013 से 4 दिसम्बर 13 तक नियमित कार्य करने के उपरान्त अतिथि शिक्षकों के मानदेय की मांग करने पर संस्था प्राचार्य द्वारा 8 नवम्बर 13 को यह कहा गया कि उपर से जैसा आदेश होगा वैसा किया जायेगा।

पर एक माह बीत जाने के बाद पुन‘ मानदेय की मांग करने पर संस्था प्राचार्य मुकेश शर्मा द्वारा समस्त अतिथि शिक्षकों को कार्य से बंचित कर कार्य मुक्ति पत्र क्र097- 4 नवम्बर 13 थमाकर पद रिक्त न होने एवं निर्धारित योग्यता न होना दर्शाकर पत्र दे दिया गया जिस कारण समस्त अतिथि शिक्षक भुखमरी की कगार पर आ गए है।

इस संदर्भ 12 दिसम्बर 13 को माननीय कलेक्टर महोदय जावेद अख्तर एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी छतरपुर को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए समस्त अतिथि शिक्षको का मानदेय अतिशीध्र दिलाये जाने एवं पुनः कार्य पर बापिस लिए की मांग की है समस्त अतिथि शिक्षको ने कार्य पर बापिसी न लिए जाने पर अनिश्चित कालीन भूख हडताल पर जाने के लिए विवश होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी संस्था प्राचार्य एवं प्रशासन की होगी।

हरपालपुर के संविदा शिक्षकों एवं अध्यापकों से अपील

भोपालसमाचार.कॉम हरपालपुर के संविदा शिक्षकों एवं अध्यापकों से अपील करता है कि वो इस मामले की अपने स्तर पर जांच कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराएं। वे व्यक्तिगत रूप से अपनी रिपोर्ट भोपालसमाचार.कॉम के ईमेल एड्रेस editorbhopalsamachar@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। जांच के बाद यदि पाया गया कि इस मामले में प्राचार्य दोषी है तो ना केवल विभागीय कार्रवाई बल्कि रोजगार छीनने वाले प्राचार्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तक एक ऐसे संघर्ष की शुरूआत की जाएगी ​जो मध्यप्रदेश में उदाहरण बन जाए और फिर कभी कोई प्राचार्य अतिथि शिक्षकों का शोषण करने की चेष्टा ना करे।
हम हरपालपुर के शिक्षक साथियों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस संदर्भ में वो फोन पर भी अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
कृपया इस नंबर पर संपर्क करें
9425137664
उपदेश अवस्थी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!