भोपाल। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को मतदान के लिए दिए पोस्टल बैलेट को लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं के बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इनके आंकड़े जारी करते हुए कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात 3 लाख 60 हजार 91 अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा डाक मत पत्र के लिए फार्म-12 भरा गया था।
इनमें से 3 लाख 12 हजार 435 कर्मचारियों को डाक मत पत्र जारी किए गए। जिन कर्मचारियों ने डाक मत पत्र का उपयोग किया है, उनसे 29 नवंबर तक कुल 2 लाख 34 हजार 311 डाक मत पत्र प्राप्त हो चुके हैं। इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सभी 6 राजनीतिक दल को दे दी गई है।
कहां से कितने पोस्टल बैलेट आना बाकी
आगर-मालवा से 1490, अलीराजपुर से 415, अनूपपुर से 3612, अशोक नगर से 675, बड़वानी से 5373, बालाघाट से 5210, बैतूल से 1331, भिण्ड से 2748, भोपाल से 11258, बुरहानपुर से 1977, छतरपुर से 2090, छिन्दवाड़ा से 6666, दमोह से 3948, दतिया से 2456, देवास से 7079, धार से 9960, डिण्डोरी से 3602, गुना से 5551, ग्वालियर से 9089, हरदा से 1171, होशंगाबाद से 6445, इंदौर से 10871, जबलपुर से 2468, झाबुआ से 3626, कटनी से 5635, खण्डवा से 1721, खरगोन से 2753, मण्डला से 1881, मंदसौर से 8207, मुरैना से 7532, नरसिंहपुर से 3057, नीमच से 4269, पन्ना से 1665, रायसेन से 6797, राजगढ़ से 6501, रतलाम से 1542, रीवा से 9965, सागर से 5732, सतना से 871, सीहोर से 3651, सिवनी से 6436, शहडोल से 3998, शाजापुर से 2499, श्योपुर से 3717, शिवपुरी से 9068, सीधी से 5477, सिंगरौली से 3402, टीकमगढ़ से 5277, उज्जैन से 7874, उमरिया से 1720 तथा विदिशा से 3953 पोस्ट बैलेट जमा होना बाकी हैं।
विशेष डाक व्यवस्था
8 दिसंबर को होने वाली मतगणना के मद्देनजर मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल परिमंडल कार्यालय भोपाल ने अपने सभी अधिकारियों और डाकघर अधीक्षकों को डाक मत पत्र के संबंध में की गई विशेष डाक व्यवस्था का त्वरित गति से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि डाक मत पत्र निर्वाचन क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारियों को 8 दिसम्बर की सुबह 8 बजे से पहले निश्चित रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए।
यदि किसी डाक घर में 8 दिसंबर को डाक किसी भी कारण से देरी से प्राप्त होती है और उसका वितरण उस दिन सामान्यत: समय पर करना संभव नहीं है, तो ऐसी स्थिति में रेल डाक सेवा से प्राप्त डाक थैले खोले जाएं तथा उससे डाक मत पत्र के वितरण के विशेष इंतजाम किए जायें। यदि किसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए पोस्टल बैलेट पेपर नहीं है तो विशेष थैले बनाने की आवश्यकता नहीं होगी। मेल लिस्ट में उचित रिमार्क दिया जाए।