बदनावर में टूटी 28 साल पुरानी परंपरा

इंदौर/बदनावर। चुनाव परिणाम में भाजपा के प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत ने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी राजवर्धनसिंह दत्तीगांव को 9872 मतों से पराजित किया। घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बदनावर पहुंच गए।
जमकर आतिशबाजी की। रविवार सुबह से ही लोग बस स्टैंड पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। नतीजों के प्रारंभिक रुझान में भाजपा को लीड मिलते ही कार्यकर्ता उत्साहित होने लगे थे। मतगणना के दौरान प्रत्येक दौर में भाजपा के बढ़त लेने से यहां उत्सव जैसा माहौल हो गया। ढोल बजने लगे और एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया जो परिणाम घोषित होने तक जारी रहा।

क्षेत्र के मतदाताओं ने 28 साल पुराना मिथक तोड़ते भाजपा प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत को विजयी बनाया। सरकार के विरुद्ध विधायक चुनने की परंपरा बन चुके इस विधानसभा क्षेत्र का विकास काफी अवरुद्ध रहा। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं इस बार क्षेत्र से भाजपा का विधायक देने की अपील लोगों से की थी। आजादी के बाद हुए विधानसभा चुनावों में चार मौकों को छोड़कर हर बार सरकार के विरुद्ध ही विधायक चुनते रहे हैं। नव निर्वाचित विधायक शेखावत ने जीत को मतदाताओं का शिवराजसिंह चौहान पर भरोसा एवं भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!