दिल्ली के दिग्गजों से मिले शिवराज, मंत्रीमंडल में 20 नामों पर सहमति

भोपाल। प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रि मंडल में शामिल किए जाने वाले नामों की सूची लेकरमंगलवार को दिल्ली पहुंचे।

यहां शिवराज पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, अध्यक्ष राजनाथ सिंह और प्रदेश के प्रभारी अनंत कुमार से मिले और केबिनेट में शामिल करने वाले संभावित नामों पर विचार कर सूची को अंतिम रूप दिया।

शिवराज के दिल्ली रवाना होते ही प्रदेश के विधायकों की धड़कने बढ़ने लगी है। हाल में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में पिछली सरकार में मंत्री रहे कई नेता चुनाव हार चुके हैं और राघवजी के साथ ही नामों का यह आंकड़ा 13 से ज्यादा है। ऎसे में मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है।

सूत्रों के अनुसार शिवराज ने उन नामों पर भी विचार किया है जिन्होने पिछली सरकार में अच्छे काम करते हुए अपनी छवि को बेदाग रखने की कोशिश की है। बहरहाल अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इस बाती की पूरी संभावना है कि प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद मंत्रि मंडल में शिवराज द्वारा चुने गए नामों को हाईकमान भी हरी झंडी दे सकता है।

मालवा-निमाड़ से चार बनेंगे मंत्री

कहा जा रहा है कि पहली सूची में छोटा मंत्रिमंडल बनाया जाएगा। मालवा निमाड़ से सिर्फ चार लोगों को पहली किश्त में मौका मिल रहा है। यह लिस्ट आज कल में फाइनल हो जाएगी और संभवत: 20 को मंत्रिमंडल की शपथ हो सकती है। पहली सूची में मालवा निमाड़ से चार नेताओं के नाम निकलकर सामने आए हैं, जिन्हें लगभग हरी झंडी दे दी गई है। इनमें कैलाश विजयवर्गीय, महेंद्र हार्डिया, अर्चना चिटनीस और पारस जैन हैं।

दूसरे पायदान पर धार-झाबुआ से तीन नाम हैं- नागरसिंह चौहान, भंवरसिंह शेखावत और रंजना बघेल। आज और कल होने वाले मंथन में अब दूसरी सूची से पहली सूची में नाम जाने की संभावना कम बताई जा रही है क्योंकि शिवराज खुद नहीं चाहते हैं कि मंत्रिमंडल की पहली सूची भारी भरकम हो। दूसरी सूची में उन लोगों को शामिल कर लिया जाएगा जिन्हें दूसरे पायदान पर रखा गया है। इसमें महेंद्र हार्डिया के प्रमोशन की उम्मीद की जा रही है। उन्हें स्वतंत्र प्रभार या कैबिनेट का जिम्मा मिल सकता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!