भाजपा: उत्तरभोपाल में बगावत

भोपाल। उत्तर भोपाल की सीट पर आरिफ बेग को टिकट दिए जाने का विरोध खुलकर सामने आ गया है। हिन्दू उत्सव समिति के मौजूदा अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह और पूर्व अध्यक्ष नरेश जाधव ने उत्तर भोपाल से निर्दलीय चुनाव लड़ने का दावा ठोक दिया है।

गौरतलब होगा कि लगातार दूसरी बार हिन्दू उत्सव समिति का अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले कुशवाह के सिर पर तीर्थ मेला प्राधिकरण के चेयरमैन ओम मेहता का वरदहस्त है। विधानसभा निर्वाचन-2013 के लिए एक नवम्बर 2013 को भोपाल जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रात:11 बजे शुरू हुई।

विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफीसर्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन समय समाप्त होने तक किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया। हालांकि, नामांकन फार्म लेने पहुंचे दावेदारों ने अपनी भड़ास निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह और पूर्व अध्यक्ष नरेश जाधव ने नामांकन फार्म लेने के बाद उत्तर भोपाल सीट से भाजपा बागी उम्मीदवार बतौर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इन दोनों का कहना था कि आरिफ बेग को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने धोखा दिया है और असली हकदारों पीछे धकेला गया है। पूर्व भाजपा पार्षद रवीन्द्र अवस्थी ने भी उत्तर भोपाल से ही चुनाव लड़ने का दावा किया है। इसी क्रम में धनंजय सिंह ने भी उत्तर सीट से लड़ने के लिए फार्म लिया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!