भाजपा टिकिट का टंटा: सीएम व अध्यक्ष दिल्ली रवाना

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं। दोनों नई दिल्ली में पार्टी के दिग्गज नेताओं के संग मिलकर मध्यप्रदेश में बाकी बचे सीटों पर किसे टिकट दिया जाए, इसका निर्णय लेंगे।


बता दें कि मध्यप्रदेश के ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

यहां जारी है विरोध
वनमंत्री सरताज सिंह को टिकट दिए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय में भी खूब नारेबाजी और प्रदर्शन किए। बता दें कि वन मंत्री सरताज सिंह को मालवा से टिकट दिया गया है, जिसका विरोध पार्टी कार्यकर्ता कर रहे हैं।  वहीं, मंडला से टिकट काटे जाने से नाराज मंत्री देवी सिंह ने जहां इस्तीफा दे दिया है।

अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक को भी करैरा से टिकिट दिए जाने का भारी विरोध किया जा रहा है। उन्हे बाहरी और हराउ प्रत्याशी बताया जा रहा है। खुद जिलाध्यक्ष के पास भी इसका कोई जवाब नहीं है कि ओमप्रकाश को टिकिट क्यों दिया गया।

इसके अलावा मध्यप्रदेश के करीब दो दर्जन सीटों पर प्रत्याशियों का भारी विरोध चल रहा है। हालात यह हैं कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ही नेतृत्व को धमकी दी है कि यदि टिकिट नहीं बदले तो वो खुद इस बार भाजपा को हराकर मनमानी के खिलाफ अपना प्रदर्शन करेंगे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा हमारी पार्टी है किसी चौहान या तोमर की नहीं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!