भोपाल। तुम लोग ठीक नहीं कर रहे हो, मुझे जानते नहीं हो, मेरे रिश्तेदार मध्यप्रदेश में डिस्ट्रीक जज हैं. पहले उनसे बात कर लो. ये महिला झूठ बोल रही है. पहले पूरी सच्चाई का पता कर लो.
कानपुर में वेडनेसडे देर रात प्रयागराज एक्सप्रेस के एस-11 में सफर कर रहे हर नारायण शर्मा जीआरपी पर बहुत देर तक रौब जमाने की कोशिश करते रहे लेकिन उसका रौब पुलिस पर हावी नहीं हो सका और लेडी पैसेंजर की कम्पलेन पर जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सफर करना मुश्किल कर दिया
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद की रहने वाली प्रियंका गिल प्रयागराज में एस-11 कोच के बर्थ 54 पर सफर कर रही थीं. उनका आरोप है कि उनकी बर्थ के पास ही बैठे प्रतापगढ़ निवासी हर नारायण शर्मा ने अभद्रता की. उनका सफर करना मुश्किल कर दिया. उन्होंने स्कॉट से इस बात की कम्पलेन की. जिसके बाद हर नारायण को हिरासत में ले लिया गया.