धनतेरसः क्या करें, क्या न करें

धनतेरस और दीपावली बहुत खास त्योहार माने जाते हैं। आइए जानें, धनतेरस के मौके पर क्या करें और क्या न करें...

- धनतेरस से पहले ही घर से सारे बेकार, खराब और टूटे-फूटे सामान निकाल दें। घर की पूर्ण सफाई कर लें।
- सुबह-सुबह ही घर को साफ करके घर के अंदर और बाहर दीपक व अगरबत्ती अवश्य जला लें। दीपक में पांच लौंग डालना लक्ष्मीकारक है।
- यथासंभव त्योहार पर वाद-विवाद, तनाव या झगड़े से बचें। प्रत्युत्तर देने के लिए दीपावली गुज़र जाने का इंतजार करें।
- पर्व पर इस्तीफा, नौकरी छोड़ने तथा नुकसान में चल रहे कारोबारी बंद करने की बात न करें।
- घर पर पधारने वाले सभी व्यक्तियों को चाहे वे कोई भी हों, उन्हें मिष्ठान या मेवे जरूर प्रस्तुत करें और जल पिलाएं।
- किसी की आलोचना न करें। अपने कर्मों पर ध्यान दें।
- पुराने झगड़े व विवाद की बात न करें। संभव हो तो पुरानी रंजिश या शत्रुता भूलकर शत्रु को माफ कर दें। उससे मित्रता का प्रयास करें।
- खंडित यानी टूटी-फूटी मूर्तियों की पूजा न करें। उन्हें विसर्जित कर दें। उनकी जगह नए विग्रह ले आएं।
- मन में प्रभु का स्मरण करते रहें और अपनी सफलता की कामना करते हुए अपने इष्ट मंत्र का मानसिक जाप करते रहें।
- धनतेरस से भाईबीज तक घर में सुगंधित पदार्थों का इस्तेमाल करें जिससे घर में सुखद अनुभूति होती रहे।
- मांसाहार की यथासंभव उपेक्षा करें।
- मदिरापान न करना श्रेयस्कर है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !