पीएमटी घोटाला: डॉ शिल्पकार के घर से 1.30 करोड़ बरामद

भोपाल। पीएमटी मामले में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए डॉ.संजीव शिल्पकार के घर से एसटीएफ ने बुधवार को 1 करोड़ 30 लाख रुपए जब्त किए हैं। उसे एसटीएफ ने 24 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। फिलहाल उससे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ ने पूछताछ में मिली जानकारी पर बुधवार दोपहर डॉ. संजीव शिल्पकार के वर्धमान ग्रीन कॉलोनी अशोका गार्डन स्थित आवास पर छापा मारकर अलमारी में रखे 1 करोड़ 30 लाख रुपए जप्त किए। यह रकम 45 उम्मीदवारों से उन्होंने पीएमटी में पास कराने के लिए ली गई थी। बरामद रकम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मामले मे कितना बड़ा फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। 

डॉ. शिल्पकार द्वारा एक परीक्षार्थी से पास कराने के एवज में 15 से 20 लाख रुपए लिए जाने की बात सामने आई है। उसने पूछताछ में अब तक करीब 90 छात्रों से परीक्षा पास कराने का ठेका लेने की जानकारी दी है। डॉ.शिल्पकार ठेका लेने के बाद व्यापम के नितिन महेन्द्रा के माध्यम से उन्हें इस तरह से रोल नंबर आवंटित कराए जाते थे कि उसके द्वारा लाए गए स्कोरर के आगे पीछे ही परीक्षार्थी को रोल नंबर मिलता था।

इस बात की जानकारी तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक पकंज त्रिवेदी को भी रहती थी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !