भोपाल। रिलायंस टेली कम्युनिकेशन के मैनेजर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। घटना का पता उस वक्त चला, जब मायके गई हुई उनकी पत्नी मंगलवार शाम को घर लौटीं।
गुलमोहर स्थित शालीमार रिजेंसी निवासी 41 वर्षीय प्रोमित दास गुप्ता रिलायंस टेली कम्युनिकेशन के पोस्टपेड सेल्स में मैनेजर थे। शाहपुरा टीआई प्रज्ञा जोशी ने बताया कि मंगलवार सुबह वे मानसरोवर स्थित अपने दफ्तर गए थे। 11 बजे वे घर लौट आए। उनकी पत्नी टीना भोपाल में रहने वाले अपने पिता के घर गई हुई थीं। मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे वे घर लौटीं।
अपने पास रखी चाबी से दरवाजा खोलकर वह अंदर दाखिल हुई तो फंदे से लटका पति का शव नजर आया। उन्होंने इसकी सूचना शाहपुरा पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2010 से प्रोमित पत्नी और सात वर्षीय बेटे के साथ यहां रह रहे थे।