इंदौर। भाजपा नेताओं के साथ उनके बच्चों को भी लग रहा है कि प्रदेश में तीसरी बार भी पार्टी सत्ता में आने वाली है। ऐसे में जिले की नौ में से आठ सीटों पर नेताओं के बच्चे टिकट मांग रहे हैं। बच्चों की जिद भोपाल तक चर्चा का विषय है।
एक बड़े नेता ने तो यहां तक कह दिया कि इंदौर ‘बच्चा पार्टी’ के हवाले कर दो ताकि सारे नेता संतुष्ट और एकजुट होकर काम में जुट जाएं। दो धड़ों की राजनीति भी बहुत हद तक खत्म हो जाएगी..।
इंदौर-1 : गोलू शुक्ला
भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णुप्रसाद शुक्ला के भतीजे और भाजयुमो नगर अध्यक्ष गोलू शुक्ला ने एक नंबर से टिकट के लिए दावा ठोंक रखा है।
इंदौर-2 : आकाश विजयवर्गीय
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को भी इसी चुनाव में टिकट चाहिए। दो नंबर के साथ महू को भी विकल्प बना रखा है। महू में आंदोलन के जरिए आकाश ने अपनी चुनावी जमीन तैयार करने की कोशिश महीनों पहले शुरू कर दी थी।
इंदौर-3 : अर्चना चितले
संघ और जनसंघ के पुराने नेता मधुकर राव चितले की बहू अर्चना चितले फिलहाल पार्षद हैं। उन्होंने भी क्षेत्र-3 से टिकट के लिए दावेदारी जताई है। ।
इंदौर-4 : एकलव्य गौड़
विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ भी अपने बेटे एकलव्य को इसी चुनाव से राजनीति में लांच करना चाहती है। पार्टी को गौड़ समर्थकों ने कह भी दिया है कि क्षेत्र-4 से एकलव्य को टिकट दिया जाना चाहिए।
इंदौर -5 : संदीप शेखावत
कभी पांच नंबर से विधायक रहे अपेक्स बैंक के अध्यक्ष भंवरसिंह शेखावत ने फिर टिकट के लिए दावेदारी जताई। खुद को टिकट न मिलने की स्थिति में समर्थक बेटे संदीप को देने की मांग कर रहे हैं।
राऊ : मंदार महाजन
बीते चुनाव में इंदौर-3 से सांसद सुमित्रा महाजन समर्थकों ने उनके बेटे मंदार के लिए टिकट की मांग की थी। इस बार क्षेत्र बदल दिया है। राऊ सीट से मंदार टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।
सांवेर : सावन सोनकर
सांवेर से विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्व. प्रकाश सोनकर का परिवार यहां से टिकट का दावा कर रहा है। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सावन सोनकर टिकट के लिए अपनी चाची निशा सोनकर को भी मनाने में जुटे हैं।